#यूनिफॉर्म_सिविल_कोड

#यूनिफॉर्म_सिविल_कोड 

भारत देश अनेकता में एकता के लिए जाना जाता है।
हमारे देश में हजारों भाषाएं बोली जाती हैं, सैकड़ों जाति के लोग सदियों से आबाद हैं, दर्जनों धर्म-संप्रदाय के लोग मिल जुल कर रहते आ रहे हैं।
एक ही देश में एक समय में कहीं सर्दी है तो कहीं गर्मी।
एक तरफ रेगिस्तान है तो दूसरी ओर बर्फ से ढका पहाड़ी क्षेत्र ।
कहीं सुखा ही सुखा है तो कहीं सालों भर बरसात।
कहीं ऊंची-ऊंची इमारतों में लोग रहते हैं तो कहीं जंगल में कई जनजातियां आबाद हैं।
देश में तरह-तरह के त्योहार और वेशभूषा प्रचलित हैं।
ऐसे देश में सब के लिए एक तरह का क़ानून बनाना उचित नहीं लगता।

Comments

Popular posts from this blog

एक गलतफहमी

#नेकी_कैसे_करें ?

#ख़ुद_को_टटोलने_की_कोशिश