#ख़ुद_को_टटोलने_की_कोशिश

#ख़ुद_को_टटोलने_की_कोशिश

इन्सान को अपना चेहरा दिखाई नहीं देता है ,अगर इन्सान अपने चेहरे का जायज़ा लेना चहता है तो उसे  किसी आईने के सामने खड़ा होना पड़ता है। इसी तरह से फितरी तौर पर आदमी को अपनी गलती नजर नहीं आती है लेकिन कोई शख्स ख़ुद को जानना चाहे, अपनी कमियों को तलाशना चाहे और अपनी इस्लाह करना   चाहे तो उसको चाहिए कि ख़ुद को अपने दिल के आईने में झांक कर देखे।
इंसान का दिल कभी झूठ नहीं बोलता और न ही किसी बात को छुपाता है।

जो लोग अपनी इस्लाह की फिकर करते हैं वो अक्सर अपने बारे में अपने दिल से पूछते रहते हैं और दिल के फीडबैक को सीरियसली लेते हैं और ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहते हैं। आदमी से तो गलतियां होती ही हैं, इससे कोई भी इंसान पाक नहीं है लेकिन अच्छा इंसान वो है जो अपनी गलती  पर शर्मिंदा हो कर तौबा कर ले।

Comments

Popular posts from this blog

एक गलतफहमी

#नेकी_कैसे_करें ?