एक गलतफहमी

*ग़लतफहमी दूर कर लीजिए*

 इस्लाम धर्म के बारे में यह धारणा प्रचलित है कि इस्लाम धर्म 1400 साल पुराना है लेकिन यह बात बिल्कुल ग़लत है।

दुनिया में इस्लाम धर्म उतना ही पुराना है जितना के पृथ्वी पर इंसानों का इतिहास।
पृथ्वी पर पहले इंसान हज़रत आदम ( According to Christianity Adam) अलैहिस्सलाम हैं और वो पहले नबी और पहले मुसलमान हैं।
हर दौर में और दुनिया की हर क़ौम पर उनको सच्ची राह दिखाने के लिए उनकी ही भाषा में नबी और रसूल भेजे गए और सारे नबी मुसलमान थे। समय के हिसाब से उनकी शरियत ( धार्मिक क़ानून) रिवाइज़ होती रही।
आखरी और मुकम्मल शरियत आखरी पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम को दिया गया।
इसलिए आखरी शरियत लगभग साढ़े चौदह सौ साल पुराना है न कि इस्लाम।

Comments

Popular posts from this blog

#नेकी_कैसे_करें ?

#ख़ुद_को_टटोलने_की_कोशिश