EVM घोटाला; हक़ीक़त या बहाना?

#EVM घोटाला ; हक़ीक़त या बहाना ?

 2019 में BJP के सत्ता में आने के बाद से ही विपक्ष की ओर से EVM के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आता रहा है।अब इस दावे में सच्चाई कितनी है इसका मेरे पास फिलहाल कोई तर्कसंगत जवाब नही है ।लेकिन मैं इतना ज़रूर कह सकता हूँ कि इस मामले में विपक्ष की ओर से अब तक कोई ठोस क़दम नही उठाया गया है। विधानसभा चुनाव में अगर विपक्ष को जीत मिल जाती है तो EVM का रोना बंद हो जाता है वहीं अगर BJP जीत जाती है तो फिर से EVM की गड़बड़ी का रोना रोया जाता है।
इन बातों से निष्कर्ष यह निकलता है कि अगर EVM के साथ सचमुच घोटाला हो रहा है तो इसके लिए विपक्षी पार्टियों को सदन से सड़क तक आंदोलन करना चाहिए नही तो EVM का रोना बंद कर देना चाहिए। अभी तक विपक्ष की तरफ कोई ठोस क़दम नही उठाया गया है इसलिए मैं तो EVM गड़बड़ी वाले मामले को विपक्ष की हार को छुपाने का हथियार ही मानता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

एक गलतफहमी

#नेकी_कैसे_करें ?

#ख़ुद_को_टटोलने_की_कोशिश